India vs West Indies 2nd Test Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन से आगे खेलने उतरी थी और पहले घंटे के खेल में ही जीत हासिल कर ली। पांचवें दिन भारत को साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के रूप में दो झटके लगे। सुदर्शन ने 76 गेंदों में 39 रन और गिल ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए। भारत के टॉप स्कोरर रहे ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल, जिन्होंने 108 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 35.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में रोस्टन चेज ने 2 विकेट और जोमेल वॉरिकन ने 1 विकेट हासिल किया।

एक टिप्पणी भेजें