IND vs AUS 2nd ODI, Adelaide Oval: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड के एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा। पर्थ में सीरीज ओपनर गंवाने के बाद मेन इन ब्लू को सीरीज बरकरार रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 17 सालों में टीम इंडिया ने एडिलेड में कोई वनडे मैच नहीं गंवाया है।
इस मैदान पर भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत में भारत से आगे हो, लेकिन दबदबा भारत का ही नजर आता है। भारतीय टीम ने एडिलेड में कुल 15 वनडे खेल लिए हैं। तो आइए जानते हैं कि एडिलेड के मैदान से जुड़े दिलचस्प आंकड़े क्या कहते हैं।
एडिलेड में 17 सालों से नहीं हारा भारत (Adelaide Oval)
एडिलेड में टीम इंडिया को 17 सालों से वनडे में कोई हार नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार फरवरी 2008 में भारत को शिकस्त दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेन इन ब्लू इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाती है।
एडिलेड में भारत का वनडे रिकॉर्ड (Adelaide Oval)
टीम इंडिया ने एडिलेड के मैदान पर पहला वनडे 1980 में खेला था। अब तक मेन इन ब्लू ने इस मैदान पर 15 वनडे खेल लिए हैं। इन मैचों में भारतीय टीम को 9 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा। बाकी एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे (एडिलेड में)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में अब तक कुल 6 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल करते हुए 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच भारत के नाम हुए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 152 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाते हुए 84 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 58 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों के बीच कुल 10 मैच बेनतीजा रहे।

एक टिप्पणी भेजें