Phoebe Litchfield Six Video: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले (IN-W vs AU-W Semi Final) में 93 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्के ठोककर 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच फीबी ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को घुटने पर बैठकर एक गज़ब का स्विच हिट सिक्स जड़ा जिसे देखकर एलिसा पेरी (Ellyse Perry) के भी होश उड़ गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 27वें ओवर में देखने को मिला। यहां दीप्ति शर्मा टीम इंडिया के लिए अपने कोटे का पांचवां ओवर करने आईं थीं जिसकी तीसरी गेंद उन्होंने राउंड द विकेट से स्टंप्स को टारगेट करते हुए बॉल डिलीवर किया।
जान लें कि दीप्ति की इस गेंद के लिए फीबी पूरी तरह तैयार थीं और उन्होंने तुरंत ही अपने घुटने पर बैठकर एक बेहद ही कमाल का स्विच हिट शॉट खेला। इसके बाद होना क्या था, ये गेंद फीबी के बैट से मिडिल हुआ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से हवा में उड़ते हुए सीधा फैंस के बीच 78 मीटर दूर जा गिरा। 22 साल की खिलाड़ी का ऐसा कमाल का शॉट देखकर एलिसा पेरी भी खुशी से झूम उठीं और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें