
विराट कोहली पर्थ वनडे के बाद एडिलेड वनडे में भी जीरो के स्कोर पर आउट हुए जिस वज़ह से Iceland Cricket ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब का नाम लेते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले (AUS vs IND 2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए। आलम ये रहा है कि विराट 4 गेंद ही मैदान पर टिक सके और उन्होंने जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) की गेंद पर LBW होकर अपना विकेट खो दिया। जान लें कि इससे पहले पर्थ ODI में भी विराट बिना रन बनाए आउट हो गए थे, यही वज़ह से अब Iceland Cricket ने भी विराट को लगातार दो बार डक पर आउट होने के कारण बुरी तरह ट्रोल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, Iceland Cricket ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से गुरुवार, 23 अक्टूबर को एक ट्वीट साझा किया और पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब का नाम लेकर विराट को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, "ऐसा लग रहा है जैसे विराट कोहली सैम अयूब के कोचिंग वीडियो देख रहे हैं।"
गौरतलब है कि यहां Iceland Cricket ने सैम अयूब का नाम इसलिए लिया क्योंकि ये पाकिस्तानी खिलाड़ी हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान सात में से चार पारियों में जीरो के स्कोर पर आउट हुआ था।
बात करें अगर विराट कोहली की तो इस दिग्गज खिलाड़ी के शानदार वनडे करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब वो लगातार दो वनडे पारियों में बिना कोई स्कोर किए आउट हुए।
Looks like Virat Kohli has been watching the Saim Ayub coaching videos.
इसके अलावा बतौर भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में कोहली अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट अपने इंटरनेशनल करियर में 40वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए और इस लिस्ट में उन्होंने ईशांत शर्मा की बराबरी की। जान लें कि जहीर खान इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जो कि अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 43 बार जीरो पर आउट हुए।
ऐसे में अब सभी भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि विराट जल्द से जल्द एक बार फिर अपनी फॉर्म वापस हासिल करें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले में अपने बैट से रनों का अंबार लगाए। ये मुकाबला शनिवार, 31 अक्टूबर को होने वाला है, जहां विराट रन बनाते हैं या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें