CWC 2025, England Women vs Australia Women: इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज लॉरेन बेल ने वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को तीसरी ही गेंद पर करारा झटका दिया। बेल ने नई गेंद से ऐसा जादू चलाया कि फोएबे लिचफील्ड समझ ही नहीं पाईं और उनका ऑफ-स्टंप उड़ गया। इस डिलीवरी को टूर्नामेंट की सबसे खूबसूरत गेंद में से एक कहना गलत नहीं होगा।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 23वें मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत बुधवार (22 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही, जब इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज लॉरेन बेल ने अपने पहले ही ओवर में धमाल मचा दिया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी में तीसरी ही गेंद पर इंग्लैंड की तेज गेंदबाज बेल ने फीबी लिचफील्ड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गेंद पिच होकर हल्का सा सीधी हुई और इतनी खूबसूरती से ऑफ-स्टंप को छुआ कि लिचफील्ड बस देखते रह गईं। ये गेंद एक क्लासिक ‘ड्रीम डिलीवरी टू ए लेफ्ट-हैंडर’ थी, जो मिडिल और लेग पर पिच हुई, बाहर की ओर निकली और सीधा स्टंप उखाड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें