CWC 2025: सोभना मोस्टरी का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, अर्द्धशतक जड़कर दिखाया खास अंदाज़; VIDEO

 


बांग्लादेश की 23 साल की युवा बल्लेबाज़ सोभना मोस्टरी ने इंग्लैंड के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शानदार अर्द्धशतक जड़ा। लेकिन उनकी पारी से ज़्यादा चर्चा उनके अनोखे सेलिब्रेशन की हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी आत्मविश्वास भरी बॉडी लैंग्वेज की तारीफ कर रहे हैं।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में मंगलवार (7 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज़ रुबिया हैदर 4 रन पर और कप्तान निगार सुल्ताना बिना खाता खोले आउट हो गईं।

लेकिन एक छोर पर जमीं सोभना मोस्टरी ने मुश्किल हालात में जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी के बीच 108 गेंदों पर 60 रन ठोके, जिसमें 8 चौके शामिल थे। उनका यह अर्द्धशतक टीम के लिए राहत लेकर आया, लेकिन असली चर्चा में रही उनकी सेलिब्रेशन स्टाइल।

सोभना ने पचासा पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर अपने एक हाथ को गोल घुमाया, उनका यह अनोखा जश्न फैंस को खूब भा गया। हालांकि इस जेस्चर का मतलब साफ नहीं हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

VIDEO:

बांग्लादेश की पारी में स्पिन गेंदबाज राबेया खान ने भी 43 रन की नाबाद अहम पारी खेली और टीम को 178 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा चार्ली डीन और एलिसा कैप्सी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लिन्से स्मिथ और लॉरेन बेल को भी सफलता मिली।

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, रितु मोनी, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, संजीदा एकटर मेघला।

0/Post a Comment/Comments