विराट कोहली ने बनाया Catch पकड़ने का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर 1 इंटरनेशनल फील्डर

 


India vs Australia: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli Catch) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे औऱ आखिरी वनडे में फील्डिंग में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वॉशिंगटन सुंदर द्वारा डाले गए ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने स्कावयर लेग पर मैथ्यू शॉर्ट के तेज शॉट पर शानदार कैच लपका। शॉर्ट ने 41 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 पारी में 77वां कैच लपका। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 118 पारी मे 76 कैच पकड़े हैं।  

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 34 कैच, टेस्ट में 33 कैच औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 10 कैच पकड़े हैं।

बता दें कि बतौर फील्डर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड कोहली के नाम ही दर्ज है। उन्होंने अभी तस 552 मैच की 661 पारियों में 337 कैच पकड़े हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस की वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

0/Post a Comment/Comments