Team India Record: भारतीय टीम ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) के पांचवें दिन के पहले ही सेशन में 121 रनों का लक्ष्य हासिल करके वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती और इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, टीम इंडिया अब टेस्ट फॉर्मेट में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने साल 2002 से लेकर साल 2025 तक वेस्टइंडीज को लगातार 10 टेस्ट सीरीज में पराजित करके ये रिकॉर्ड बनाया और साउथ अफ्रीका की बराबरी की। बता दें कि अफ्रीकी टीम ने साल 1998 से लेकर साल 2024 तक वेस्टइंडीज को ही लगातार 10 टेस्ट सीरीज में धूल चटाने का कारनामा किया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया ने साल 2002 से लेकर साल 2025 तक वेस्टइंडीज के साथ कुल 27 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें से वो एक भी नहीं हारी है।

एक टिप्पणी भेजें