BCCI के लगातार नजरअंदाज करने पर सरफराज खान के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन, टीम चयन पर उठाए सवाल

 R Ashwin on Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर चयन को लेकर विवाद बढ़ गया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका A के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया A टीम का ऐलान किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि सरफराज का नाम टीम में शामिल नहीं था।

28 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में भारत के लिए शतक जड़ा था और घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाते आ रहे हैं। इसके बावजूद जब उन्हें इंडिया A में मौका नहीं मिला तो क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक सवाल उठाने लगे। अब टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने खुलकर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है।

अजीत अगरकर पर भड़के आर अश्विन

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में शामिल न किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “जब मैं सरफराज के चयन न होने पर गौर करता हूं तो मुझे कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलता। मैं बहुत दुखी हूं और उनके लिए दुख महसूस करता हूं। उन्होंने वजन कम किया, फिटनेस पर काम किया, रन बनाए, और फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला।”

अश्विन ने चयन पर उठाए सवाल

अश्विन ने चयन प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सरफराज (Sarfaraz Khan) फर्स्ट क्लास में रन बनाते हैं, तो कहा जाता है कि वह सिर्फ घरेलू क्रिकेट के लिए अच्छे हैं। लेकिन अगर उन्हें इंडिया A में मौका ही नहीं मिलेगा तो वह साबित कहां करें कि उन्होंने सुधार किया है? अश्विन के मुताबिक, यह चयन न होना एक तरह का संदेश है कि “अब हम उन्हें आगे नहीं देख रहे हैं।”

Sarfaraz Khan का हालिया प्रदर्शन

सरफराज (Sarfaraz Khan) ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 42 और 32 रन बनाए थे। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 150 रन ठोके थे। बावजूद इसके, उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे अब चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।

0/Post a Comment/Comments