तलाक के बाद तन्हाई बर्दाश्त नहीं कर पाए ये 3 भारतीय क्रिकेटर, शर्म-लिहाज छोड़ बना ली नई गर्लफ्रेंड

 


Indian Cricketers : भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर जोश और जुनून के साथ खेलते हैं, लेकिन निजी जिंदगी में कई बार तन्हाई से जूझते भी नज़र आते हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ खिलाड़ी (Indian Cricketers) अपने टूटे रिश्तों से जल्दी बाहर निकल जाते हैं और जल्द ही नए रिश्ते की शुरुआत कर लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी टूटने के तुरंत बाद नई गर्लफ्रेंड बना ली।

1. हार्दिक पांड्या

लिस्ट की शुरुआत होती है भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से. साल 2020 में उन्होंने नताशा स्तांकोविक के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद 2023 में उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन रिश्ते की डोर ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और 2024 में उनका तलाक हो गया.

दिलचस्प बात यह रही कि हार्दिक टूटे नहीं, बल्कि तलाक के तुरंत बाद ही मॉडल जैस्मिन वालिया को डेट करने लगे. IPL 2025 के दौरान दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. वहीं अब चर्चा है कि भारतीय ऑलराउंडर एक और मॉडल मिहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं।

2. युजवेंद्र चहल

लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम है. भारतीय स्पिनर सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद साल 2021 में डांसर और सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा से शादी की थी. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी. लेकिल शादी के 4 बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया और फरवरी 2025 में तलाक हो गया.

तलाक के कुछ समय बाद ही युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ने लगा. दोनों की डेटिंग की खबरें सबसे पहले तब शुरू हुईं, जब उन्हें एक साथ डिनर पार्टी में स्पॉट किया गया था। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने डेटिंग खबरों पर रिएक्शन देते हुए पॉडकास्ट में कहा था कि “ऐसा कुछ नहीं है” और वह अभी भी “हीलिंग के प्रोसेस में” हैं।

3. शिखर धवन

लिस्ट आखिरी में शिखर धवन के नाम पर खत्म होती है. भारतीय खिलाड़ी करियर जितना चमकदार रहा उनकी ही उनकी जिंदगी अंधेरे में बीती. गब्बर ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से शादी रचाई थी. लेकिन आयशा की भारत न आने की जिद्द ने ये रिश्ता तोड़ दिया. दरअसल, , शिखर चाहते थे कि उनकी पत्नी आयशा उनके साथ भारत में रहे, लेकिन आयशा ऑस्ट्रेलिया में रहना चाहती थी. इस वजह से आखिरकार दोनों का अलगाव हो गया। अब धवन लंबे अरसे के बाद सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

0/Post a Comment/Comments