टीम इंडिया को तगड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 T20I से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी


India vs Australia 1st T20I: भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की  सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बुधवार (29 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल में पहले टी-20 मैच पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 

बीससीसीआई ने अपने बयान में कहा, “ नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर (नीतीश) जो एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान लगी बाईं जांघ (क्वाड्रिसेप्स) की चोट से उबर रहे थे, ने गर्दन में अकड़न (नेक स्पैज़्म) की शिकायत की है, जिससे उनकी रिकवरी पर असर पड़ा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए हुए हैं।”

बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में रेड्डी का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है और अब ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ पहले तीन मैच में शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में एक ही विकल्प है। 

नीतीश एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल हुए थे। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले से भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2 मैच में 27 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में उनका खाता खाली रहा। 

रेड्डी ने भारत के लिए अभी तक चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ही किया था। 

0/Post a Comment/Comments