Dhruv Jurel Record: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) के पांचवें दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को अपनी दूसरी इनिंग में 35.2 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि दिल्ली में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ध्रुव जुरेल अब टीम इंडिया के ऐसे नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के शुरुआत में लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीते। जान लें कि जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद से अब तक वो देश के लिए 7 मुकाबले खेले है और ये सभी मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं।
इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती छह मुकाबले लगातार जीते थे। भुवी ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट में 63 विकेट लेने का कारनामा किया है। बात करें अगर ध्रुव जुरेल की तो ये 24 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज़ देश के लिए अब तक 7 टेस्ट की 11 इनिंग में 47.77 की औसत से 430 रन ठोक चुका है। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया।

एक टिप्पणी भेजें