टीम इंडिया ने रच डाला इतिहास, तोड़ा 148 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही इंग्लैंड टीम का महारिकॉर्ड

 


Team India Records: भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि 2002 से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार दसवीं टेस्ट सीरीज जीत है और शुभमन गिल की कप्तानी में पहली। 

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज हासिल करने के मामले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है। भारत की पिछले 23 साल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दसवीं टेस्ट सीरीज जीत है।  बता दें कि साउथ अफ्रीका ने 1998 से लेकर 2024 तक वेस्टइंडीज को ही लगातार दस टेस्ट सीरीज हराई है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत वाली दूसरी टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 1916 इंटरनेशनल मैच में यह भारत की 922वीं जीत है औऱ इस लिस्ट में इंग्लैंड को पीछे छोड़ा, जिसके नाम 2117 मैच में 921 जीत दर्ज है। बता दें कि इंग्लैंड का इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास 148 साल का है और भारत का 93 साल का। 

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, जिसने 2107 इंटरनेशनल मैच में 1158 जीत हासिल की है। 

घर में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत वाली तीसरी टीम

टेस्ट क्रिकेट में घर में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में साउथ अफ्रीका को पछाड़कर भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत में खेले गए 296 मैच में यह 122वीं जीत है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने घर में खेले गए 254 मैच में 121 जीत हासिल की है। 

टेस्ट जीत की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गई है। भारत की 596 टेस्ट 185वीं जीत है, वहीं वेस्टइंडीज ने 589 टेस्ट में इतने ही मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

0/Post a Comment/Comments