वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो राउंड के लिए बिहार की टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम की कप्तानी बल्लेबाज साकिबुल गनी को सौंपी गई है।
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर 19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यवंशी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले चार दिवसीय मुकाबले में 78 गेंदों में शतक पूरा किया था। इससे पहले सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर भी धमाल मचाया था और यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़ते हुए 143 रन की पारी खेली। उस दौरे पर उन्होंने पांच मैच में 174.01 की स्ट्राईक रेट से 355 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर रहे थे।
14 साल के सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में 12 वर्ष और 284 दिन की उम्र में डेब्यू करने के बाद से सिर्फ पांच फर्स्ट क्लास मैच मैच खेले हैं, लेकिन दस पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं, जिसमें 41 का बेस्ट स्कोर है।

एक टिप्पणी भेजें