हैरी ब्रूक ने 135 रन की तूफानी पारी से रच डाला इतिहास,महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने

 


New Zealand vs England 1st ODI: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook)  ने रविवार (26 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के जड़े।

तीनों फॉर्मेट में 1000 रन

जब ब्रूक बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 5 रन था। इसके बाद 10 रन पर 4 विकेट हुआ और 56 रन तक 6 विकेट गिर गए, लेकिन ब्रूक ने एक छोर संभाले रखा।

इस पारी के दौरान ब्रूक ने अपने में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने टेस्ट में 2820 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 1012 रन बनाए हैं।

उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ केविन पीटरसन, जोस बटलर, जोनी बेयरस्टो, मोईन अली औऱ डेविड मलान ने ही किया था। 

बता दें कि ब्रूक ने 33 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए हैं। 

ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान

ब्रूक इंग्लैंड के पहले और दुनिया का आठवें विदेशी कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में वनडे शतक लगाया है। उनसे पहले ग्रैग चैपल, विवियन रिचर्ड्स, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और ड्वेन ब्रावो ने ही ऐसा किया था। 

जो रूट की बराबरी

न्यूजीलैंड में यह ब्रूक का चौथा इंटरनेशनल शतक है। इंग्लैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने जो रूट की बराबी की है, जिन्होंने 32 पारी में न्यूजीलैंड में 4 शतक लगाए हैं। ब्रूक ने सिर्फ 12 पारी में यह कारनामा किया है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। ब्रूक की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 35.2 ओवर में 223 रन बनाए। 

0/Post a Comment/Comments