India vs Australia 3rd ODI, Rohit Sharma Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दूसरे मुकाबले में उन्होंने बल्ले से दमदार वापसी करते हुए शानदार पारी खेली। अब रोहित एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं, जिसे तोड़ने के लिए क्रिकेट फैंस पिछले कई सालों से इंतज़ार कर रहे हैं। अगर उन्होंने सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में थोड़ा और गियर बढ़ाया, तो शाहिद अफरीदी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर होना तय है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन गुरुवार(23 अक्टूबर) को खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने अपने पुराने अंदाज में वापसी की। 97 गेंदों पर 73 रनों की जोरदार पारी खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक ओपनर कहा जाता है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले।
अब रोहित शर्मा सिर्फ एक कदम दूर हैं उस वर्ल्ड रिकॉर्ड से, जिसे तोड़ने का सपना हर पावरहिटर देखता है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस वक्त शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 351 छक्के लगाए हैं। वहीं रोहित के नाम 346 छक्के दर्ज हैं, यानी वे अफरीदी से सिर्फ 6 छक्के पीछे हैं। अगर रोहित ने तीसरे वनडे में फॉर्म बरकरार रखी, तो वे अफरीदी को पीछे छोड़कर वनडे इतिहास के "छक्कों के बादशाह" बन जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें