जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ICC ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से महान कप्तान मेग लैनिंग का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो बुधवार, 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट इलेवन साझा करती नज़र आईं।
यहां उन्होंने सबसे पहले टीम के ओपनर के तौर पर कप्तान एलिसी हीली और युवा खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड को चुना। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में, आपके पास हीली और लीचफील्ड हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में दिखाया है कि वे शीर्ष पर काफी गतिशील साझेदारी करती हैं।"
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग लाइनअप को मजबूती देने के लिए मेग लैनिंग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश गार्डनर, एन्नाबेल सदरलैंड, और ताहलिया मैकग्राथ को जगह दी है। जान लें कि बेथ मूनी जो कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, उन्हें छोड़कर ऑस्ट्रेलिया की ये चारों ही खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी से भी टीम के लिए योगदान करती हैं।
इसके बाद मेग लैनिंग ने टीम के आखिरी चार खिलाड़ी जो कि गेंदबाज़ हैं, उन्हें चुनते हुए स्पिनर अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहैम को चुना, वहीं मुख्य तेज गेंदबाज़ों के तौर पर उन्होंने रफ्तार की सौदगार डार्सी ब्राउन और किम गार्थ को जगह दी। हालांकि इन सब के बीच टीम की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ मेग शुट्ट, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI फॉर्मेट में 102 मैचों में 140 विकेट चटकाए हैं, उन्हें मेग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना।
मेग लैनिंग द्वारा वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश गार्डनर, एन्नाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ।
ICC वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
एक टिप्पणी भेजें