WATCH: वकार यूनिस ने किया हसरंगा का सेलिब्रेशन ट्राय, बोले- मेरी तो उंगली ही नहीं इसलिए..

अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर फाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं। मैच के दौरान अबरार अहमद और हसरंगा ने एक-दूसरे का सेलिब्रेशन कॉपी कर माहौल हल्का-फुल्का बना दिया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने भी मजाकिया अंदाज में हसरंगा का सेलिब्रेशन करने की कोशिश की।

एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला मंगलवार (23 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में जहां पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की, वहीं मैदान पर कुछ हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले।

दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान अबरार अहमद ने वानिंदु हसरंगा को गुगली पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अबरार ने हसरंगा का मशहूर सेलिब्रेशन कॉपी किया। उनका अंदाज देखकर साथी खिलाड़ी भी मुस्कुरा उठे। 

इसी बीच कैमरों ने एक मजेदार लम्हा भी कैद किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस कमेंट्री के दौरान हसरंगा का सेलिब्रेशन करने की कोशिश करते दिखे। इसी दौरान उन्होंने मजाक में कहा कि उनके पास एक उंगली नहीं है, इसलिए वह सेलिब्रेशन को पूरी तरह से नहीं कर सकते। 

गौरतलब है कि वकार यूनिस ने बचपन में एक हादसे में अपनी उंगली खो दी थी। करीब 15 साल की उम्र में तैराकी करते समय उनका हाथ लोहे की ग्रिल में फंस गया था। इसी हादसे में उन्होंने एक उंगली गंवा दी थी। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आगे चलकर पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज गेंदबाजों में से एक बने।

मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए, जबकि हुसैन तलत और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका के लिए कामिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 18 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। हुसैन तलत (नाबाद 32) और मोहम्मद नवाज (नाबाद 38) की अहम पारियों ने टीम को फाइनल की दौड़ में बनाए रखा।

0/Post a Comment/Comments