Dushmantha Chameera Bowled Mohammad Haris Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) के तोते उड़ा दिए और एक सनसनाता बॉल डालकर उन्हें क्लीन बोल्ड किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तान की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। श्रीलंका के लिए ये ओवर दुष्मंथा चमीरा करने आए थे जो कि उनके कोटे का तीसरा ओवर था। यहां लंकाई गेंदबाज़ ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को सरप्राइज किया और एक तेज तर्रार शॉट बॉल डिलीवर की।
जान लें कि दुष्मंथा चमीरा की ये गेंद ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर फेंकी गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद इनस्विंग हुई और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए सीधा टॉप स्टंप से जा टकराई। इस तरह मोहम्मद हारिस 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए और श्रीलंका को बड़ा विकेट मिला।

एक टिप्पणी भेजें