एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने गजब की फुर्ती दिखाकर दर्शकों को चौंका दिया। भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 75 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इस विकेट के पीछे की फील्डिंग वाकई शानदार थी। मैच के दौरान टीमवर्क और तेज़ रिफ्लेक्सेज़ ने टीम को वापसी करवाई।
बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने 19 गेंद में 29 रन बनाकर पहले विकेट के लिए अभिषेक के साथ 77 रन जोड़े।
लेकिन मैच का सबसे रोमांचक पल 12वें ओवर में आया जब खतरनाक दिख रहे अभिषेक शर्मा रन आउट हुए। बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने इस बार अपनी गेंदबाजी से नहीं शानदार फील्डिंग से विकेट झटका। रिशाद ने पहले तो पॉइंट की दिशा में तेज आ रही गेंद को शानदार तरीके से पकड़ा फिर गजब का रिफ्लेक्स दिखाते हुए गेंद को मुस्तफिजुर रहमान तक सटीक थ्रो कर पहुँचाया। अभिषेक की पूरी कोशिश के बावजूद वह क्रिज़ तक नहीं पहुँच सके।

एक टिप्पणी भेजें