Fakhar Zaman Out Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) तीसरे ओवर में आउट दिए गए, जिस पर मैदान से लेकर टीवी स्टूडियो तक हंगामा मच गया।
हालांकि अब सामने आए नए वीडियो सबूत ने यह साफ कर दिया है कि विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच बिल्कुल सही तरीके से पकड़ा था और तीसरे अंपायर का फैसला सही था।
क्या है पूरा मामला?
ये घटना मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर घटी। भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने ऑफ-कटर गेंद फेंकी, जिस पर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने ऑफ साइड में शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन की ओर गई। सैमसन ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका, लेकिन गेंद जमीन के बेहद करीब थी। इसी वजह से मैदानी अंपायरों ने फैसला तीसरे अंपायर को रेफर कर दिया।
तीसरे अंपायर ने कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद फखर को आउट करार दिया। हालांकि, इस फैसले से फखर जमान बेहद नाराज दिखे और मैदान छोड़ते समय उन्होंने गुस्सा भी जाहिर किया।
Who don't see finger behind the ball stop watching cricket .#INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/BCFojCI258
— Andy Pycroft 👽 (@Rahu_Ketu_12) September 21, 2025
वायरल वीडियो ने किया खुलासा
Who don't see finger behind the ball stop watching cricket .#INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/BCFojCI258
— Andy Pycroft 👽 (@Rahu_Ketu_12) September 21, 2025इस कैच पर अब सोशल मीडिया पर आए ताजा वीडियो ने इस विवाद को खत्म कर दिया है। स्लो-मोशन और ज़ूम किए गए फुटेज में साफ दिखा कि संजू सैमसन के ग्लव्स गेंद के नीचे थे और कैच पूरी तरह से क्लीन था। इस तरह तीसरे अंपायर का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और भारतीय खेमे को राहत मिली।
पाक दिग्गजों ने उठाए थे सवाल
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर और मिस्बाह-उल-हक ने भी अंपायरिंग पर सवाल उठाए। शोएब ने तो यहां तक कहा कि आईसीसी को सभी 26 कैमरा एंगल जारी करने चाहिए, जबकि मिस्बाह ने इसे जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया। दोनों का दावा था कि गेंद जमीन को छूकर सैमसन के हाथों में गई।

एक टिप्पणी भेजें