IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने दुबई में धमाल मचाकर रचा इतिहास, सुरेश रैना के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

 


Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते बुधवार, 24 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 37 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में सुरेश रैना (Suresh Raina) की बराबरी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, अभिषेक शर्मा ने दुबई के मैदान पर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की धुलाई करते हुए अपनी 75 रनों की इनिंग में 5 छक्के लगाए जिसके साथ ही अब वो अपने टी20I करियर में 58 छक्के पूरे करते हुए भारत के लिए इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सुरेश रैना के साथ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले सातवें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।

जान लें कि उन्होंने 22 मैचों की 21 इनिंग में ये कारनामा किया। वहीं सुरेश रैना ने 78 टी20 मैचों की 66 इनिंग में 58 छक्के लगाए थे। बात करें भारत के लिए सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी के बारे में, तो ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 159 टी20I मैचों 205 छक्के ठोके।

गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने सिर्फ सुरेश रैना के ही रिकॉर्ड की बराबरी नहीं की है, बल्कि वो टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास के भी सिक्सर किंग बन गए हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पछाड़ा और 5 इनिंग में 17 छक्के जड़कर ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया।

ऐसा रहा मैच का हाल: सुपर-4 के चौथे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा (75), हार्दिक पांड्या (38), और शुभमन गिल (29) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए सैम हसन ने 51 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह भारतीय टीम ने ये मुकाबला 41 रनों से जीता।


0/Post a Comment/Comments