हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

 


Haris Rauf Plane Crash Gesture: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक बार फिर विवादों में घिर गए। भारत से हार झेल रही पाकिस्तान टीम अब मैदान पर खेल से ज्यादा अपने खिलाड़ियों के व्यवहार की वजह से सुर्खियों में आ रही है।

रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बाउंड्री के पास खड़े होकर ऐसा इशारा किया कि भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।

Haris Rauf का भड़काऊ जेस्चर

दरअसल, जब हारिस रऊफ फील्डिंग कर रहे थे, तो भारतीय फैंस ने उन्हें घेरकर "विराट, विराट" के नारे लगाए। यह वही पल था जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने रऊफ की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर मैच का रुख पलट दिया था।

इसी के जवाब में हारिस रऊफ ने हाथों से ‘6-0’ का इशारा किया और साथ ही हवाई जहाज गिरने का इशारा भी किया। माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान के उन दावों से जुड़ा था जिसमें उन्होंने भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया था। रऊफ का यह हरकत भारतीय फैंस को बेहद नागवार गुज़री और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

ICC के नियम क्या कहते हैं?

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट (लेवल-1, आर्टिकल 2.1.4) के हिसाब से अगर कोई क्रिकेट खिलाड़ी या उसका स्टाफ, मैच अधिकारी, उनके सहायक या कोई अन्य व्यक्ति (दर्शक भी) के सामने गाली-गलौज, अश्लील या अपमानजनक भाषा या हरकत करता है, तो इसे अपराध माना जाता है। इसमें तेज आवाज में गाली देना या गंदे इशारे करना शामिल हैं। अगर किसी की जाति, धर्म, रंग या देश को लेकर अपमान किया जाए, तो यह ज्यादा गंभीर माना जाता है और खिलाड़ी को कड़ी सजा मिल सकती है।

सजा क्या हो सकती है?

लेवल-1 अपराध के मामले में खिलाड़ी को चेतावनी दी जा सकती है या मैच फीस का 50% तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही डिमेरिट प्वॉइंट्स भी जोड़े जाते हैं।

  • जुर्माना 0–25% तक होने पर 1 डिमेरिट प्वॉइंट कटता है।
  • जुर्माना 26–50% होने पर 2 डिमेरिट प्वॉइंट कटते हैं।

0/Post a Comment/Comments