India vs Sri Lanka Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में एक औऱ तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। अभिषेक ने लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 31 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार लगातार पारी मे 30 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने लगातार सातवीं पारी में 30 प्लस स्कोर बनाकर मोहम्मद रिजवान औऱ रोहित शर्मा की बराबरी की है। रिजवान ने 2021 में और रोहित ने 2021-22 में यह कारनामा किया था।

एक टिप्पणी भेजें