भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर ना सिर्फ इंडिया ए को मैच जिता दिया बल्कि वेस्टइंडीज को चेतावनी भी जारी कर दी कि उनके लिए आने वाली सीरीज आसान नहीं होने वाली है।
राहुल औऱ साईं सुदर्शन के शानदार शतकों के दम पर इंडिया ए ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इंडिया ए को मैच जीतने के लिए 412 रनों की दरकार थी और भारत ने ये लक्ष्य 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
राहुल ने 210 गेंदों पर 4 छक्कों और 16 चौकों की मदद से नाबाद 176 रनों की शानदार पारी खेली। ये राहुल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22वां शतक भी रहा। दिल्ली कैपिटल्स का ये बल्लेबाज तीसरे दिन शाम को 74 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गया था, लेकिन नाइट वॉचमैन मानव सुथार के 5 रन पर आउट होने के बाद वो वापस बल्लेबाजी के लिए उतरे और बुखार होने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और अंत में ये सुनिश्चित किया कि इंडिया ए ये मैच जीतकर इतिहास रच दे।

एक टिप्पणी भेजें