Yashasvi Jaiswal Century: इंग्लैंड में जायसवाल ने बिखेरा 'यश', शतक जड़ने के बाद हाथों से बनाया 'दिल'; किसे दिया 'फ्लाइंग KISS'?

 


Yashasvi Jaiswal Century, IND vs ENG 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर शानदार पलटवार किया है। इस शतक के साथ भारतीय ओपनर ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यशस्वी ने 127 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से ट्रिपल डिजिट का आंकड़ा छुआ। शतक पूरा करने के बाद जायसवाल ने 'दिल' बनाया और 'फ्लाइंग किस' भी दी।

जायसवाल का 'फ्लाइंग किस' वाला सेलिब्रेशन तेजी से वायरल हो रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि भारतीय ओपनर ने फ्लाइंग और हार्ट बनाकर अपना शतक किसे समर्पित किया? फ्लाइंग किस के बाद जायसवाल की डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है।

Yashasvi Jaiswal ने किसे दी फ्लाइंग किस?

बता दें कि जायसवाल ने फ्लाइंग किस ड्रेसिंग रूम की तरफ मुंह करके दी। वहीं उन्होंने दिल भी ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर ही बनाया था। इससे यह साफ हो गया कि यशस्वी ने किसी खास शख्स को फ्लाइंग किस के जरिए अपना शतक समर्पित नहीं किया।

छठा टेस्ट शतक

यह जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में यह जायसवाल का दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था। अब उन्होंने पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर कमाल किया।

लॉर्ड्स टेस्ट में हुए थे फ्लॉप

लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में जायसवाल पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे। उन्होंने मुकाबले की दोनों पारियों में क्रमश: 13 और 00 रन बनाए थे। फिर मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में की दूसरी पारी में भी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। वहीं ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल सिर्फ 02 रन स्कोर कर सके थे, लेकिन दूसरी पारी में शतक लगाकर उन्होंने सभी का मुंह बंद कर दिया।

0/Post a Comment/Comments