इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जमकर स्लेजिंग देखने को मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट का ध्यान भंग करने के लिए उनको स्लेज करने की कोशिश की लेकिन आगे से रूट ने भी कृष्णा को करारा जवाब दिया और दूसरे दिन के खेल के बाद जब कृष्णा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे रूट के साथ हुई कहासुनी को लेकर सवाल भी पूछा गया।
कृष्णा ने कहा कि ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट की प्रतिक्रिया से वो थो। आमतौर पर शांत रहने वाले रूट भारतीय तेज गेंदबाज के कुछ शब्दों से नाखुश थे और वो भी कृष्णा को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए नजर आए। इसके बाद जब ये जुबानी जंग बढ़ती हुई नजर आई तो अंपायरों को बीच में आकर स्थिति को शांत करना पड़ा।
प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मामले पर टिप्पणी की और कहा कि ये दोनों खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धात्मकता का नतीजा था और उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मैदान के बाहर वो अच्छे दोस्त हैं। प्रसिद्ध ने कहा, "ये बहुत छोटी सी बात थी। मुझे लगता है कि ये हमारे बीच एक प्रतिस्पर्धात्मकता थी जो सामने आ रही थी। हम दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं। ये बस थोड़ी-सी हंसी-मज़ाक थी और हम दोनों ने इसका आनंद लिया।"
भारतीय पेसर ने ये भी कहा कि रूट को उकसाना भारत की योजना का हिस्सा था, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के इस स्टार से किसी बड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "हां, मुझे लगता है कि यही योजना थी, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कुछ शब्दों पर उनकी इतनी बड़ी प्रतिक्रिया होगी, लेकिन जैसा मैंने कहा, मुझे वो खिलाड़ी बहुत पसंद है। वो खेल के दिग्गज हैं। मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा होता है जब दो लोग मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और किसी भी समय विजेता बनने की चाहत रखते हैं।"Prasidh Krishna "I don't know why Rooty [reacted that way]. I just said, 'you're looking in great shape' and then it turned into a lot of abuse and all of that."
— Omkar Mankame (@Oam_16) August 2, 2025
He said it was his plan to rattle the batter.
Via BBC's Test Match Specialpic.twitter.com/T52gPhBuA8
बता दें कि ओवल टेस्ट के लिए टीम में वापसी करने वाले प्रसिद्ध ने पहली पारी में 62 रन देकर 4 विकेट लिए। भारतीय टीम इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर समेटने में कामयाब रही और दूसरे दिन का अंत होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं और उनकी बढ़त 52 रनों की हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें