भारत-इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी फैन की एंट्री बैन! स्टैंड में मौजूद ग्रीन जर्सी वाले शख्स की बढ़ी टेंशन, VIDEO वायरल

 


IND vs ENG Fan With Pakistani Jersey: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में जारी है। इस मैच के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने बैठा एक फैन को मुश्किल का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रीन जर्सी पहने स्टैंड में मौजूद पाकिस्तानी फैन कहता है देखिए पाकिस्तान की किट है और मैच इंडिया और इंग्लैंड का है। इतना कहते ही ग्रीन जर्सी वाले शख्स के पास सिक्योरिटी पर्सनल आ जाते हैं और उससे पाकिस्तान की जर्सी को कवर करने के लिए कहते हैं। बता दें कि यह वाक्या भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान हुआ था।

पूरा माजरा (IND vs ENG)

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "एक पाकिस्तानी फैन को भारत बनाम इंग्लैंड के मैनचेस्टर टेस्ट में पाकिस्तानी जर्सी को हटाने के लिए कहा गया, क्योंकि सिर्फ लैंकशायर, इंग्लैंड और मेहमान टीम की जर्सी की अनुमति थी और यह नियमों में साफतौर पर लिखा गया था।"

बात ना मानने पर फैन को किया गया बाहर

वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा गया, "लगातार वॉर्निंग देने के बावजूद, उसने नियम को मानने से इनकार कर दिया और फिर खराब व्यवहार के कारण उसे वहां से बाहर निकाल दिया गया।"

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी फैन कुछ देर तक सिक्योरिटी पर्सनल से बात भी करता है। हालांकि फिर भी फैन की बात नहीं सुनी जाती है।

टीम इंडिया के लिए पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी

गौरतलब है कि लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहा पांचवां टेस्ट के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में सिर्फ जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज ड्रॉ करवा सकती है। अगर मुकाबला ड्रॉ पर भी खत्म होता है, तो सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी।

0/Post a Comment/Comments