जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने 4 ओवर गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने डार्विन के मैदान पर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों का विकेट झटका।
इसी के साथ कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपने 11 विकेट पूरे किए और वो जेम्स फॉकनर को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। गौरतलब है कि जेम्स फॉकनर ने टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा विकेट
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 10 मैचों में 13 विकेट
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) - 11 मैचों में 11 विकेट
जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया) - 5 मैचों में 10 विकेट
रॉबिन पीटरसन (साउथ अफ्रीका) - 6 मैचों में 10 विकेट
एश्टन टर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 4 मैचों में 9 विकेट
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि कगिसो रबाडा इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के 99 विकेट ले चुके हैं जिसके साथ ही वो एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांचवें नंबर के गेंदबाज़ बन गए हैं।
कगिसो राबडा ने 38 मैचों की 46 इनिंग में 99 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। बता करें अगर एलन डोनाल्ड की तो उन्होंने 44 मैचों की 54 इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के 98 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट
शेन वॉर्न - 69 मैचों की 89 इनिंग में 190 विकेट
डेल स्टेन - 50 मैचों की 63 इनिंग में 130 विकेट
ग्लेन मैक्ग्राथ - 58 मैचों की 73 इनिंग में 115 विकेट
शॉन पोलॉक - 59 मैचों की 68 इनिंग में 102 विकेट
कगिसो रबाडा - 38 मैचों की 46 इनिंग में 99 विकेट
एलन डोनाल्ड - 44 मैचों की 54 इनिंग में 98 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
डार्विन के मार्रारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड की 52 बॉल पर 83 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 178 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए रयान रिकेल्टन ने 55 बॉल पर 71 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके जवाब अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही जोड़ पाई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 17 रनों से जीता।
एक टिप्पणी भेजें