भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से ओवल के मैदान में शुरू हो जाएगा। 5 दिन के रेड बॉल के इस खेल के बाद भारतीय टीम को व्हाइट बॉल का भी खेल खेलना है। जिसके लिए भारत Sri Lanka के दौरे पर जाने वाला है। भारत और Sri Lanka के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने दो ऐसे खिलाड़ियों की वापसी कराई है। जिनकी तुलना कभी क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों से की जाती थी। इतना ही नहीं Sri Lanka के खिलाफ सीरीज के लिए गंभीर ने अपने तीन पसंदीदा खिलाड़ियों को भी ड्रॉप किया है।
Sri Lanka के खिलाफ दो धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी
Sri Lanka के खिलाफ T20 सीरीज के लिए दो धुरंधर खिलाड़ियों में पहला नाम जहां ईशान किशन का है तो वहीं दूसरा नाम पृथ्वी शॉ का सामने निकलकर आ रहा है। लंबे समय से टीम इंडिया से नदारत चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों को गंभीर इस सीरीज में मौका देने का मन बना रहे हैं। दरअसल पृथ्वी को अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर किया गया था।
लेकिन उन्होंने घरेलू मैदान में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं अगर बात ईशान किशन की करें तो आईपीएल और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए ईशान ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका मिल सकता है।
गंभीर अपने तीन चेलों को करेंगे बाहर
Sri Lanka के खिलाफ गौतम गंभीर अपने तीन पसंदीदा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। दरअसल यह तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है और इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जिसकी वजह से श्रीलंका दौरे पर गंभीर इन तीनों खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का है।
ऋषभ पंत ने आईपीएल में सिर्फ 135 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 12.27 का था और स्ट्राइक रेट 100 से भी काम कर रहा है। जिसमें एक अर्धशतक और बाकी 10 पारियों में उनका बेहतरीन स्कोर महज 21 रनों का रहा है।
वही बात अगर नीतीश की करें तो नीतीश ने भी हैदराबाद के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 152 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में वह पूरी तरीके से फेल हुए हैं। शार्दुल ठाकुर से जहां मैनचेस्टर के मैदान पर बड़ी उम्मीद की जा रही थी तो वहीं उन्होंने बल्लेबाजी से सिर्फ 41 रनों का योगदान दिया है और 11 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम में मौका नहीं दिया जाएगा।
सूर्यकुमार की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिलेगा
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे और उनकी कप्तानी में शुभमन उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे जबकि श्रेयस अय्यर यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल अक्षर पटेल हार्दिक पांड्या वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। बात अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो एक बार फिर से कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज ,वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे।
Sri Lanka के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ ,केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
एक टिप्पणी भेजें