क्या एशिया कप 2025 नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? अगरकर और गंभीर की बढ़ी मुश्किलें

 


अगले महीने एशिया कप 2025 खेला जाना है और इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित भी हैं। हालांकि, एक सवाल फैंस के मन में ये घूम रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे? बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में तीन टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने तीन मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए। इंग्लैंड दौरे के बाद भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट है और अगर बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला करते हैं तो ये आश्चर्य की बात होगी।

इसका एक कारण ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज़ यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के एक हफ्ते से भी कम समय बाद शुरू होगी। एशिया कप 29 सितंबर को समाप्त होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगा, जिसके बाद दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा। इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच होंगे।

ऐसे में फिलहाल बुमराह का एशिया कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "ये एक मुश्किल फैसला होगा, लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं। जहां तक टी-20 की बात है, तो वो जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेल सकते हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल होगी।"

सूत्र ने आगे कहा, "अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए भारत फाइनल खेलता है, तो वो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। ज़ाहिर है, सवाल उठता है कि क्या आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की ज़रूरत है या फिर वो एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलेंगे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे। ये फैसला अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा।"

बता दें कि घरेलू टी-20 वर्ल्ड कप तक बुमराह के ज़्यादा वनडे मैच खेलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले बुमराह एशिया कप को लेकर क्या फैसला करते हैं।

0/Post a Comment/Comments