इंग्लैंड खिलाड़ियों की फिसड्डी फील्डिंग, यशस्वी जायसवाल को तूफानी पारी में 2 बार दिया जीवनदान, देखें Video

 India vs England 5th Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत पर दूसरी पारी में 49 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। 44 गेंदों में जड़े गए अपने अर्धशतक के दौरान जायसवाल को दो जीवनदान भी मिले जब इंग्लैंड के फील्डरों ने उनके आसान से कैच छोड़ दिए। 

जायसवाल का कैच दो बार छूटा, 20 रन पर हैरी ब्रूक ने दूसरी स्लिप में और 40 रन पर लॉन्ग लेग पर सब्सीट्यूट फील्डर लियाम डॉसन के हाथों। जायसवाल के दोनों ही कैच बड़े आसान थे लेकिन ब्रूक और डॉसन लपक नहीं पाए। 

जायसवाल ने मिले मौकों का फायदा उठाया औऱ अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। इस मुकाबले की पहली पारी में जायसवाल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। 

बता दें कि जायसवाल के अलावा इंग्लैंड ने साईं सुदर्शन को भी एक योगदान दिया, जब स्लिप में जैक क्रॉली ने उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि सुदर्शन इसका फायदा नहीं उठा पाए और 11 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। 

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। इसके साथ दूसरी पारी में भारत की बढ़त 52 रन की हो गई है। भारत को केएल राहुल (7) औऱ साईं सुदर्शन (11) के रूप में दो झटके लगे। दिन के अंत पर यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए और भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए जैक क्रॉली ने 64 रन और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।

0/Post a Comment/Comments