129 साल में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, गस एटकिंसन ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 5 विकेट झटककर किया कमाल

 


India vs England 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने भारत के खिलाफ लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। एटकिंसन चोटिल होने चलते सीरीज के पहले चार टेस्ट में नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में शानदार वापसी की है। 

एटकिंसन ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहली पारी में 224 रनों पर रोक दिया। उन्होंने पहली पारी मे यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज औऱ प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया।  

इस पांच विकेट के साथ ही एटकिंसन के 13 मैचों में 21 की औसत और 34.9 के स्ट्राइक रेट से 60 विकेट से पूरे कर लिए और 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 35 से कम स्ट्राइक रेट से 60 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए।

इस लिस्ट में इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ जॉर्ज लोहमैन उनके आगे हैं, जिन्होंने 34.1 के स्ट्राइक रेट से 60 विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट 1896 में खेला था। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड 36 के स्ट्राइक रेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बता दें कि एटकिंसन ने साईं सुदर्शन को आउट कर दूसरी पारी में भी अपना विकेट का खाता खोल लिया है। 

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। इसके साथ दूसरी पारी में भारत की बढ़त 52 रन की हो गई है। भारत को केएल राहुल (7) औऱ साईं सुदर्शन (11) के रूप में दो झटके लगे। दिन के अंत पर यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए और भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए जैक क्रॉली ने 64 रन और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।

0/Post a Comment/Comments