1 साल के राशन का जुगाड़... जैसे ही कोच ने कही 200 डॉलर देने की बात, पाकिस्तान का खिलाड़ी खो बैठा होश; VIDEO हुआ VIRAL

 


Pakistan head coach Mike Hesson offered 200USD: पाकिस्तान क्रिकेट में पैसों की कमी की खबरें कई बार आती रहती हैं। जिसके बाद दुनिया भर में इस क्रिकेट बोर्ड की आलोचना होती है। अब एक ताजा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें टीम के व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन (Mike Hesson) अपने खिलाड़ियों को 200 अमेरिकी डॉलर देने की बात कर रहे हैं। ये सुनकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होश उड़ जाते हैं।

आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां शुरुआत में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच 8 अगस्त को खेला गया था।

Mike Hesson ने की 200 अमेरिकी डॉलर की पेशकश

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक प्रैक्टिस सेशन का है। जिसमें पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने खिलाड़ियों से कहते हैं, "हर खिलाड़ी सात गेंदें फेंकेगा, ठीक है? दो सीधी यॉर्कर, दो वाइड यॉर्कर, दो स्लो बॉल और एक स्लो बॉल। सातवीं गेंद आपकी पसंद की होगी। हम बारी-बारी से करेंगे।"

माइक हेसन (Mike Hesson) ने आगे कहा, "अगर कोई खिलाड़ी 6 में से 6 हिट करता है, तो उसे 200 अमेरिकी डॉलर का बोनस मिलेगा।" यह सुनते ही पाकिस्तानी खिलाड़ी खुश हो गए और जोर-जोर से हंसने और चिल्लाने लगे। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा

इस दौरे में पाकिस्तान टीम ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली। पाकिस्तान इसे 2-1 से जीतने में सफल रहा। पाकिस्तान ने पहला टी20 मैच 14 रन से जीता था। इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरा टी20 2 विकेट से जीतने में सफल रहा। पाकिस्तान ने आखिरी टी20 मैच 13 रन से जीता।

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज

  • पहला वनडे: 8 अगस्त (पाकिस्तान 5 विकेट से जीता)
  • दूसरा वनडे: 10 अगस्त, शाम 7 बजे
  • तीसरा वनडे: 12 अगस्त, शाम 7 बजे

0/Post a Comment/Comments