Jharkhand women cricketer Meets with MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से मिलना देश के अनगिनत युवा क्रिकेटरों का सपना होता है। कई बार देखा गया है कि आईपीएल के दौरान वह मैच से पहले या बाद में युवा क्रिकेटरों से काफी देर तक बात करते हैं। लेकिन हाल ही में झारखंड की एक महिला क्रिकेटर ने एमएस धोनी से मुलाकात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मुलाकात रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई, जहां एमएस धोनी पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला क्रिकेटर उनके पास आईं और धोनी ने उनसे मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
एमएस धोनी से मिलकर भावुक हुई महिला क्रिकेटर
यह मौका तब आया जब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने झारखंड महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की। टीम की एक खिलाड़ी अंतरा अरचना के लिए यह सिर्फ एक साधारण मीटिंग नहीं थी, बल्कि एक ऐसे सपने का पूरा होना था, जिसे वह लंबे समय से संजो रही थीं। जैसे ही धोनी से उनकी मुलाकात हुई, अंतरा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। धोनी ने मुस्कुराते हुए उनसे कुछ बातें कीं और अंतरा उन पलों को जीते हुए भावुक हो गईं।
अरचना ने सोशल मीडिया पर बयां की दिल की बात
बाद में अंतरा अरचना ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "कुछ सपनों को शब्दों की जरूरत नहीं होती, वो बस दिल को भर देते हैं। एमएस धोनी के बगल में खड़े होना सिर्फ एक लीजेंड से मिलना नहीं था, बल्कि उन सभी बातों के पास खड़े होना था जिन पर मैं हमेशा विश्वास करती हूं। दबाव में शांति, खामोशी में ताकत और जीत में गरिमा। थैंक यू माही सर, आपने ही हमें हार नहीं मानने की वजह दी।"
एक टिप्पणी भेजें