श्रीलंका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

 


Sri Lanka vs Bangladesh T20I: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) चोट के कारण इस सीरीज से हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में हुए तीसरे वनडे में बल्लेबाज के दौरान हसरंगा की दाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। 

हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में श्रीलंका की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने पहले वनडे मैच के दौरान 4 विकेट चटककार बांग्लादेश टीम को ढेर कर दिया था। श्रीलंका ने सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि तीसरे वनडे में चोटिल होने के बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की और 35 रन देकर 2 विकेट लिए। 

हसरंगा के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन नहीं किया जाएगा, वह वापस कोलंबो लौटेंगे और हाई परफॉर्मेंस में रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे। 

बता दें कि हसरंगा इस फॉर्मेट में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज हैं और अभी तक उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 131 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में 712 रन बनाए हैं। 

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 10 जुलाई से पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। दांबुला में दूसरा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि सीरीज़ का समापन 16 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम मैच के साथ होगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम 

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।

0/Post a Comment/Comments