Manolo Marquez: मनोलो मारक्वेज ने छोड़ी भारतीय फुटबॉल टीम की कमान, आपसी सहमति के बाद इस्तीफा

 


Manolo Marquez: भारतीय फुटबॉल टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ AIFF के साथ आपसी सहमति के तहत लिया गया है। खास बात यह है कि मारक्वेज़ का कॉन्ट्रैक्ट अभी एक साल और बाकी था, लेकिन टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने खुद हटने की इच्छा जताई।

पिछले कुछ महीनों में भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन मैदान पर बेहद निराशाजनक रहा है। चाहे वो एएफसी क्वालीफायर की हार हो या फीफा रैंकिंग में गिरावट हर मोर्चे पर टीम संघर्ष करती दिखी। ऐसे में कोच मनोलो मारक्वेज का इस्तीफा आना कहीं न कहीं संभावित माना जा रहा था, जो अब आधिकारिक रूप से हो चुका है।

मनोलो मारक्वेज ने खुद जताई थी पद छोड़ने की इच्छा

मनोलो मारक्वेज को अगस्त 2023 में भारतीय सीनियर पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें तीन साल का अनुबंध मिला था और उनसे उम्मीद थी कि वह भारतीय फुटबॉल को नई दिशा देंगे। लेकिन करीब 11 महीनों के भीतर ही उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया। एआईएफएफ के उप महासचिव के. सत्यनारायण ने बयान जारी करते हुए कहा, “मनोलो और एआईएफएफ ने आपसी सहमति से, बिना किसी वित्तीय प्रभाव के अलग होने का निर्णय लिया है।”

कोचिंग में सिर्फ एक जीत, क्वालीफायर में बाहर होना पड़ा भारी

मनोलो मारक्वेज के कार्यकाल में भारत ने कुल 8 मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ एक जीत मिल सकी। मार्च में खेले गए एक फ्रेंडली मैच में भारत ने मालदीव को 3-0 से हराया था, लेकिन बाकी मुकाबलों में टीम कमजोर नजर आई। सबसे बड़ी नाकामी तब देखने को मिली जब 10 जून को हांगकांग के खिलाफ AFC एशिया कप 2027 क्वालीफायर में भारत को 0-1 से हार झेलनी पड़ी और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

FIFA रैंकिंग में भारी गिरावट

मनोलो के कार्यकाल में टीम की FIFA रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई। जुलाई 2023 में जहां भारत 99वें पायदान पर था, वहीं अब टीम 127वें स्थान पर फिसल चुकी है। भारत ने नवंबर 2023 के बाद से कोई भी प्रतिस्पर्धी मुकाबला नहीं जीता, और पिछली जीत कुवैत के खिलाफ इगोर स्टीमैक की कोचिंग में आई थी जिन्हें मारक्वेज ने रिप्लेस किया था।

0/Post a Comment/Comments