IPL की बातें छेड़ हैरी ब्रुक ने भटकाया नितीश रेड्डी का ध्यान और वोक्स ने विकेट झटककर उठा लिया फायदा; VIDEO

 


Harry Brook Distracted Nitish Reddy: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जब भारत को संभालने की ज़रूरत थी, तभी इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने स्लेजिंग का सहारा लिया और नितीश कुमार रेड्डी की मानसिक एकाग्रता को हिला दिया। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के साथी रहे ब्रुक ने नितीश को बार-बार उकसाया और ‘ये IPL नहीं है’ जैसे ताने मारे। इसका असर भी हुआ लंच से ठीक पहले नितीश आउट हो गए और भारत की जीत की आखिरी उम्मीद भी डगमगा गई।

सोमवार, 14 जुलाई को भारत को लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन मुश्किल हालात से बाहर निकालने की ज़िम्मेदारी नितीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा पर थी। लेकिन जैसे ही ब्रुक स्लिप में आए, उन्होंने नितीश को लगातार स्लेज करना शुरू कर दिया, "IPL नहीं है ये, अब सब रन जडेजा को ही बनाने पड़ेंगे।"

IPL में दोनों खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेले हैं, लेकिन ब्रुक ने उस ड्रेसिंग रूम की बातें भी मैदान पर लाकर माहौल और ताना भरा बना दिया। एक मौके पर उन्होंने यहां तक कह दिया, "SRH में तो चुपचाप रहते थे, अब क्या ही बन गए हो?" शुरुआत में नितीश शांत दिखे लेकिन दबाव अंदर ही अंदर असर करता रहा। क्रिस वोक्स ने बाहर की ओर जाती एक गेंद डाली, नितीश ने ऑफ साइड में सॉफ्ट टच खेलना चाहा, लेकिन एज लगकर बॉल विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई।

ये विकेट लंच से ठीक पहले गिरा, और इसके साथ ही भारत की जडेजा-रेड्डी पार्टनरशिप भी खत्म हो गई। जिससे भारत को जीतने के साथ-साथ ड्रॉ निकालने की उम्मीदें भी बड़ा झटका लग गया। मैदान पर जडेजा अकेले लड़ रहे हैं, लेकिन उनके साथ बचे हैं सिर्फ बुमराह और सिराज। ऐसे में भारत के लिए मैच बचाना भी किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

वहीं इंग्लैंड अब पूरी तरह हावी दिख रही है और सीरीज़ में बढ़त लेने के लिए लॉर्ड्स में जीत की दहलीज़ पर खड़ी है। नितीश का विकेट इस टेस्ट का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।

0/Post a Comment/Comments