England Playing 11: जोफ्रा आर्चर नहीं इस तेज गेंदबाज की होगी वापसी, लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन


England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच जो तीसरा टेस्ट खेला जाना है, उसके लिए इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी अटैक को मजबूत करते हुए एक खूंखार खिलाड़ी को शामिल किया है।

England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने एक खूंखार खिलाड़ी को शामिल कर बहुत बड़ी चाल चली है, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी अटैक को मजबूत करने का काम किया है।

हम यहां जोफ्रा आर्चर नहीं बल्कि एक अन्य तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं जो चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम उन्हें उतारने के मूड में है।

इस खूंखार खिलाड़ी को इंग्लैंड ने किया शामिल

एक रिपोर्ट के मुताबिक गस एटकिंसन को सीधे लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। दरअसल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गट एटकिंसन दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, जो टीम में जुड़कर पेस अटैक को मजबूती देने की कोशिश करेंगे। एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए अपने 12 टेस्ट मैचो में से आखिरी टेस्ट मैच जिंबॉब्वे के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वो चोट से परेशान है।

साथ ही साथ जोफ्रा आर्चर के भी खेलने की संभावना बढ़ चुकी है। इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में आने से जोश टंग और ब्रायडन कार्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इन बदलाव के साथ उतर सकती है इंग्लैंड टीम

इससे पहले इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैच से पहले जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल जरूर किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जोश टांग को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बाहर रखा जा सकता है। साथ ही साथ ब्रायडन कार्स इस वक्त पैर की उंगली में चोट के कारण परेशान है जिनके बाहर होने की संभावना ज्यादा है।

फिलहाल भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टीम इंडिया को जो ऐतिहासिक जीत मिली है, उसके बाद इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स।

0/Post a Comment/Comments