न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से 2, MI, GT, LSG के एक-एक खिलाड़ी को मिला मौका

 


New Zealand Test Team Announce:  न्यूजीलैंड और जिंबॉब्वे टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई से हो रही है और 11 जुलाई कोई सीरीज का समापन होगा। जिसके लिए New Zealand Test Team की घोषणा कर दी गई है। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक खिलाड़ी को New Zealand Test में शामिल किया गया है। वही पूर्व कप्तान रह चुके केन विलियमसन के साथ चार दिग्गज इस टीम में शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम जिंबॉब्वे टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का हिस्सा नहीं है। शायद इसी वजह से जिंबॉब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

New Zealand Test Team में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

जिंबॉब्वे के खिलाफ टीम में मैट फिशर पहली बार न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं तो वहीं पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का हिस्सा बने एजाज पटेल ने भी जिंबॉब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। हालांकि उनके अलावा हेनरी निकोल्स 2023 के बाद टीम में वापस लौटे हैं।

इन चार खिलाड़ियों को दिया गया आराम

दरअसल जिंबॉब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केन विलियमसन के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को भी टीम से बाहर किया गया है। इन दोनों ही प्लेयर्स को लेकर के टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है की केन और माइकल ने नई कॉन्ट्रैक्ट के दौरान इस दौरे के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट को साफ बता दिया था। हालांकि सभी टेस्ट मैच अहम होते हैं। लेकिन इस मौके पर चर्चा इस फैक्टर को से काफी ज्यादा प्रभावित हुई है कि यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और बेन सियर्स भी जिंबॉब्वे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है।

जिंबॉब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, मैट फिशर, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग और एजाज पटेल।

0/Post a Comment/Comments