'कभी मोटिवेट नहीं करूंगा...', शुभमन गिल ने जिस अंग्रेज पत्रकार के लिए थे मजे, उसी रिपोर्टर का पहला रिएक्शन आया सामने

 


Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार तरीके से वापसी की और 336 रन के बड़े अंतर से एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को हराया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक इंग्लिश रिपोर्टर के मजे लिए थे।

दरअसल, ये वही रिपोर्टर है जिसने इस टेस्ट मैच की शुरुआत में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे। ऐसे में जब दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत मिली तो गिल ने इस रिपोर्टर के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

क्या है पूरा मामला?

एजबेस्टन टेस्ट के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले इस इंग्लिश रिपोर्टर का जिक्र करते हुए उन्हें ढूंढा और ये कहा कि, "मैं अपने फेवरेट पत्रकार को नहीं देख रहा हूं। वो कहां है? मैं उन्हें देखना चाहता हूं। मैंने टेस्ट मैच से पहले भी ये कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता"।

अब इस पूरे मामले को लेकर जो विल्सन नाम के इंग्लिश रिपोर्टर ने अपनी बातों से यू टर्न ले लिया है और उन्होंने अब गिल को एक जेंटलमैन बताया है। जिस तरह से शुभमन गिल ने उन्हें करारा जवाब दिया, पत्रकार ने उनकी जमकर तारीफ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश रिपोर्टर से जब पूछा गया कि "क्या वो लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपना सवाल बदलने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो उन्हें मोटिवेट करें"।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने की बोलती बंद

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को बर्मिंघम में जो जीत मिली, उससे पहले इस इंग्लिश रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल को ये बोलकर ताना मारा था कि टीम इंडिया कभी भी एजबेस्टन में नहीं जीत पाई लेकिन जब भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया तो शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर सारी कसर निकाल दी।

गिल के लिए एजबेस्टन टेस्ट एक कप्तान के साथ-साथ एक खिलाड़ी के तौर पर भी शानदार रहा जिन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाएं।

0/Post a Comment/Comments