भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, शोक में क्रिकेट जगत


Gordon Rorke: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट जगत दुखभरी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन हो गया है।

Gordon Rorke Dies: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में शुरू होगा, इसी बीच शनिवार (05 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज के निधन की दुखभरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके गॉर्डन रोर्के (Gordon Rorke) दुनिया से रुख्सत हो गए हैं।

गॉर्डन रोर्के ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। रोर्के अपने वक्त में तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। वह अपने समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 4 टेस्ट

बता दें कि गॉर्डन रोर्के ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेले। रोर्के ने फरवरी, 1959 में टेस्ट डेब्यू किया और इसी साल अपने करियर के चारों टेस्ट खेल लिए। उन्होंने करियर के शुरुआती 2 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले और आखिरी दो टेस्ट भारत दौरे पर खेले। भारत दौरे पर उन्होंने दोनों टेस्ट क्रमश: दिल्ली और कानपुर में टेस्ट खेले।

डेब्यू मैच में बरपाया था कहर

गॉर्डन रोर्के ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत मिली थी। हालांकि वह अपना करियर ज्यादा लंबा नहीं चला सके।

25 साल की उम्र में ही लेना पड़ा संन्यास

गौरतलब है कि भारत दौरे पर वह बीमार हो गए थे। रोर्के को हेपेटाइटिस की बीमारी हुई थी। इस बीमारी के कारण उन्हें मजबूरन सिर्फ 25 साल की उम्र में संन्यास लेना पड़ गया था।

गॉर्डन रोर्के का करियर

गॉर्डन रोर्के ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 टेस्ट खेले, जिनकी 7 पारियों में बॉलिंग करते हुए 10 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिनमें 88 विकेट अपने नाम किए।

0/Post a Comment/Comments