लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कहां पहुंची टीम इंडिया? सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और ब्रायन लारा भी दिखे साथ


Team India in London: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अचानक भारतीय टेस्ट टीम को एक प्रोग्राम में देखा गया। जिसमें तेंदुलकर, युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।

Team India in London: इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इससे पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम को पूरी टीम किट में एक खास प्रोग्राम में देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस तस्वीर की खास बात ये है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ यहां पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज क्रिकेटर नजर आए।

कहां पहुंची टीम इंडिया?

दरअसल, टीम इंडिया इस वक्त पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा कैंसर जागरूकता के लिए 'यूवीकैन फाउंडेशन' के चैरिटी कार्यक्रम में पहुंची। युवराज सिंह इस वक्त अपने संस्थान 'यूवीकैन फाउंडेशन' कार्यक्रम के लिए लंदन में ही हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी युवराज सिंह के इस चैरिटी इवेंट में हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

टीम इंडिया के अलावा युवराज सिंह के चैरिटी प्रोग्राम में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और डैरेन गफ भी पहुंचे। साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और विराट कोहली सहित कई प्रमुख क्रिकेटर इस चैरिटी समारोह का हिस्सा बने। इस प्रोग्राम में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद रहे।

खुद युवी ने की है फाउंडेशन की शुरुआत

युवी अपने इस फाउंडेशन के जरिए युवा कैंसर रोगियों को कैंसर उपचार और आर्थिक रूप से मदद प्रदान करते हैं। साथ ही साथ उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं ताकि वो इस गंभीर बीमारी से लड़ सके। खुद कैंसर से उबर चुके युवराज सिंह ने 'यूवीकैन फाउंडेशन' की शुरुआत की है।

आपको बता दें कि अपने इस चैरिटी प्रोग्राम के दौरान युवराज सिंह ने एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत पर चर्चा की और उन्होंने कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दो पारियों में 269 और 161 रन बनाएं। टीम इंडिया ने पूरे प्रोग्राम के दौरान घंटो वहां पर रूककर कई एक्टिविटी में हिस्सा लिया।

0/Post a Comment/Comments