Harmanpreet Kaur Records: इंग्लैंड के खिलाफ डरहम में तीसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर ने एक यादगार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दर्द और तकलीफ के बीच खेलते हुए भी उन्होंने शानदार शतक जड़ा और महिला वनडे क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर भारत के लिए खास इतिहास रच दिया।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार, 22 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्ले से धमाल मचाया और अपनी 7वीं वनडे सेंचुरी पूरी की। 36 साल की इस बल्लेबाज़ ने महज़ 82 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। पारी के दौरान उनकी पीठ में खिंचाव की समस्या भी हुई, लेकिन फिज़ियो की मदद के बाद वह डटी रहीं और नाबाद 102* (84 गेंद) बनाकर टीम को 318 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
हरमनप्रीत की यह सेंचुरी कई मायनों में खास रही। इस शतक के साथ उन्होंने मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेटर के तौर पर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा वनडे शतक (7) पूरे किए। अब उनसे आगे सिर्फ स्मृति मंधाना (11 शतक) हैं।
भारत के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक (टॉप-5)
- स्मृति मंधाना – 11
- हरमनप्रीत कौर – 7
- मिताली राज – 7
- पूनम राउत – 3
- थिरुश कामिनी – 2
इसी मैच में हर्मनप्रीत ने 4000 वनडे रन पूरे कर लिए और स्मृति मंधाना व मिताली राज के बाद यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी भारतीय बनीं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 129 पारियों में हासिल की, जो उन्हें भारत की तीसरी सबसे तेज़ महिला बल्लेबाज़ बनाता है जिन्होंने 4000 रन पूरे किए हैं।
भारत के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)
- मिताली राज – 7805 रन (211 पारियां)
- स्मृति मंधाना – 4588 रन (105 पारियां)
- हरमनप्रीत कौर – 4000* रन (129 पारियां)
- अंजुम चोपड़ा – 2856 रन (112 पारियां)
- दीप्ति शर्मा – 2300 रन (91 पारियां)
इतना ही नहीं, हरमनप्रीत इंग्लैंड में 1000 वनडे रन बनाने वाली दूसरी महिला भारतीय (और दूसरी गैर-अंग्रेज़) बल्लेबाज़ बन गई हैं। इससे पहले मिताली राज ने इंग्लैंड की धरती पर 1555 रन बनाए थे।
एक टिप्पणी भेजें