ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 7वीं हार के बाद अब वेस्टइंडीज पर ICC का डंडा, टीम को भरना पड़ेगा जुर्माना


ICC Penalizes West Indies: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सात मैच हार चुकी वेस्टइंडीज टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। चौथे टी20 के बाद टीम पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है, जिससे कैरेबियाई खिलाड़ियों की परेशानी और बढ़ गई है। दूसरी ओर, कंगारू टीम लगातार धमाल मचा रही है और अब पांचवा टी20 जीतकर वेस्टइंडीज को क्लीन स्विप देने की ओर अग्रसर है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज़ एक बुरे सपने जैसी बन गई है। चौथे टी20 में भी मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज़ में 0-4 से पिछड़ गई। यही नहीं, आईसीसी ने चौथे मैच में स्लो ओवर रेट के कारण वेस्टइंडीज पर 10% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया।

आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत यह जुर्माना लगाया गया, जिसमें हर ओवर देर से फेंकने पर खिलाड़ियों पर 5% मैच फीस का जुर्माना ठोका जाता है। कप्तान शाई होप ने मैच अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित सज़ा स्वीकार कर ली, जिससे सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।

बहीं, दूसरी ओर इस सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के उभरते ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन की शानदार फॉर्म जारी है। चोट से वापसी करने वाले ग्रीन ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा अर्धशतक जमा दिया। चौथे टी20 में उनकी नाबाद 50 (35 गेंद) की पारी ने कंगारुओं को सीरीज़ में 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी। इससे पहले तीसरे टी20 में टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ शतक ठोका था।

ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत) की तैयारी में भी लगा है। ट्रैविस हेड को इस टी20 सीरीज़ से बाहर रखा गया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान मिचेल मार्श के साथ टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया जा रहा है। साथ ही युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टीम ने नए कॉम्बिनेशन भी आज़माए जैसे आरोन हार्डी और कूपर कॉनॉली को जगह दी गई है।

ऑलराउंडर मिचेल ओवेन, जिन्होंने MLC में वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए दमदार प्रदर्शन किया था, अब ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का हिस्सा बन गए हैं। ओवेन ने पहले टी20 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर ही अर्धशतक ठोकते हुए सबको प्रभावित किया।

ऐसे में दोनो टीमें अब आखिरी मुकाबले में 29, जुलाई मंगलवार को सुबह 4:30 बजे एक-दूसरे से भिड़ेगी। अगर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो इससे पहले टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप के बाद टी20 सीरीज में भी क्लीन स्विप कर देगी।

0/Post a Comment/Comments