Cricketer: क्रिकेट का खेल भारतीय लोगो की रग-रग में भरा हुआ है. जब टीम इंडिया मुकाबला जीत जाती है तो सभी भारतीय समर्थक हर्ष और उल्लास के साथ भारत की जीत का जश्न मनाते है लेकिन वहीं उसी दौरान जब खिलाड़ी खेल के साथ गद्दारी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर किसी भी लेवल पर खेलते हुए मैच फिक्सिंग करता है तो यह क्रिकेट प्रेमियों के खेल के प्रति प्रेम पर एक गहरा धब्बा छोड़ने का काम करती है.
इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर (Cricketer) के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने पहले ही ICC टूर्नामेंट में देश को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद केवल 18 की उम्र में मैच फिक्सिंग करके जेल के भी दर्शन कर लिए थे. जिसके बाद उनकी लाइफ ने कुछ इस तरह पलटी खाई की वो अपना दिल अपनी ही वकील को दे बैठे, अगर आप भी जानना चाहते है कि वो क्रिकेटर (Cricketer) कौन है? तो लेख को अंत तक पढ़े.
31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने हाल ही में संन्यास से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की घोषणा की है। आमिर आखिरी बार 30 अगस्त 2020 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए थे लेकिन आज हम उनके इंटरनेशनल करियर के बजाए उनके लव लाइफ के बारे में बताने आए है.
जैसा कि आप जानते है कि साल 2010 में उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. जिस कारण से उन्हें 18 साल की उम्र में जेल जाना पड़ा. उनकी कम उम्र को देखते हुए, उन्हें क्रिकेट से 5 साल के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. जेल में सजा काटते हुए, उनका केस पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक नरगिस खातून देख रही थीं। इसी दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा और इस तरह उन्होंने अपनी ही वकील से साल 2016 में निकाह किया.
लोग आज भी उन्हें कहते ‘फिक्सर’
सजा काटने के बाद क्रिकेटर (Cricketer) मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन फिक्सिंग का दाग उनसे कभी छूटा नहीं। उन्हें कई बार स्टेडियम में हूटिंग का सामना करना पड़ा. हाल ही में पीएसएल के दौरान भी लोग आमिर को फिक्सर कहते नज़र आए. आमिर और नरगिस की दो बेटियां हैं। इस दागी क्रिकेटर की बड़ी बेटी का जन्म 2016 में हुआ था जबकि छोटी बेटी का जन्म 2020 में हुआ.
पाकिस्तान का वसीम अकरम
क्रिकेटर (Cricketer) मोहम्मद आमिर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला था. उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट लिए. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के नाम 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट दर्ज हैं.
जब आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, तो उन्होंने अपनी बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया. लोग उन्हें भविष्य का वसीम अकरम कहने लगे थे, लेकिन इस क्रिकेटर ने अपनी गंदी हरकत से अपना ही करियर बर्बाद कर लिया.
एक टिप्पणी भेजें