
Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में शुभमन गिल इतिहास रच सकते है।
Shubman Gill Record: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा, जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
गिल यदि इस मुकाबले में सिर्फ 18 रन और बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक उन्होंने सिर्फ दो मैचों की चार पारियों में ही 585 रन बना दिए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और एक शतक शामिल है।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड खतरे में
अभी तक इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने 2002 में छह पारियों में 602 रन बनाए थे, वह भी लगभग 100 की औसत से। उनके बाद इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 2018 में 10 पारियों में 593 रन बनाए थे।
गिल इन दोनों दिग्गजों के बेहद करीब हैं और लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन बनाते ही वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे। सुनील गावस्कर भी 1979 की सीरीज में 542 रन बना चुके हैं, लेकिन गिल ने उन्हें पहले ही पीछे छोड़ दिया है।
दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
शुभमन गिल न सिर्फ रन बना रहे हैं बल्कि कप्तान के तौर पर भी इतिहास रच रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी में भी शतक लगाया। वह विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले भारत के सिर्फ तीसरे कप्तान बन गए हैं।
कोहली ने यह कारनामा 2014 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, वहीं गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई थी।
एक टिप्पणी भेजें