मिचेल स्टार्क के 100वें टेस्ट के वक्त साथ नहीं होंगी वाइफ एलिसा हीली, इमोशनल होकर कह डाली ये बात


Mitchell Starc Wife Alyssa Healy: मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे, जिससे पहले उनकी पत्नी एलिसा हीली किसी बात से मायूस है।

Mitchell Starc Wife Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां 12 जुलाई से जमैका के किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।

आपको बता दें कि किसी भी फास्ट बॉलर के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। अपने करियर में तमाम चोटों से जूझने के बावजूद भी स्टार्क ने यहां तक का सफर तय किया है। हालांकि, इस बीच देखा जाए तो स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली किसी बात से मायूस नजर आ रही है।

इस बात पर इमोशनल हुई एलिसा हिली

किसी भी पत्नी के लिए वो पल बेहद ही खास होगा, जब उसका पति 100वां टेस्ट मैच खेल रहा हो। एलिसा हीली इस वक्त अपने आप को सबसे ज्यादा अनलकी मान रही है, क्योंकि वो मिचेल स्टार्क के इस खास पल में उनके साथ नहीं होगी।

एक पॉडकास्ट में इस बारे में चर्चा करते हुए एलिसा ने कहा कि, मैं इस पल को देखने के लिए जमैका में नहीं आ पाऊंगी। इसके बावजूद हीली ने स्टार्क की इस उपलब्धि पर गर्व जताया हैं और ये उम्मीद की है कि स्टार्क अपने 100वें टेस्ट मैच में 400 टेस्ट विकेट पूरा करने के लिए जरूरी पांच विकेट हासिल करेंगे। आपको बता दें कि एलिसा हीली खुद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है, इसके बावजूद भी वो अपने पति को कई दफा सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद होती है।

ऐसा रहा मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर

मिचेल स्टार्क के अगर टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो 1 दिसंबर 2011 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टार्क ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.39 की औसत से 395 विकेट हासिल किए है। 15 बार ऐसे मौके रहे जब उन्होंने पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का काम किया। वहीं दो बार एक मैच में स्टार्क 10 विकेट ले चुके हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने शानदार टेस्ट करियर में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो अपने 400 टेस्ट विकेट से बस कुछ ही कदम दूर है। इसके लिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में जरूरी 5 विकेट लेने होंगे।

0/Post a Comment/Comments