Yuvraj Singh ने खोला अपना पहला लग्जरी रेस्टोरेंट KOCA, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे – शानदार!

युवराज सिंह का KOCA रेस्टोरेंट गुरुग्राम में लॉन्च हुआ

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने करियर के एक नए पड़ाव की शुरुआत कर दी है। क्रिकेट के मैदान में शानदार छक्के लगाने वाले युवराज अब रेस्टोरेंट बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर अपने पहले रेस्टोरेंट KOCA (Kitchen Of Celebratory Arts) की भव्य शुरुआत की।

KOCA की पहली झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल

युवी के इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 12 अप्रैल को हुई थी और अब इसकी शानदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। रेस्टोरेंट का इंटीरियर बेहद ही लग्जरी और क्लासिक दिख रहा है। तस्वीरों में खुद युवराज सिंह और उनकी पत्नी भी रेस्टोरेंट के अंदर नजर आ रहे हैं, जो इस खास मौके पर साथ थे।

पत्नी हेजल कीच के साथ दिखे युवी

KOCA के सोशल मीडिया पेज पर साझा की गई तस्वीरों में युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ नजर आए। रेस्टोरेंट की साज-सज्जा से लेकर मेन्यू तक सबकुछ हाई-एंड ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

क्रिकेट से रसोई तक – युवराज का नया रोल

यह युवराज सिंह का पहला रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है। इससे पहले विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटर्स भी इस फील्ड में हाथ आजमा चुके हैं। KOCA युवराज के नए सफर की शुरुआत है जहां वो खाने और मेहमाननवाजी की दुनिया में कुछ खास करने की तैयारी में हैं।

युवराज सिंह का शानदार क्रिकेट करियर

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 8701 रन और 111 विकेट लेकर उन्होंने खुद को भारत के सबसे महान ऑलराउंडर्स में शुमार किया। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज अब मैदान से बाहर भी स्टार बनने को तैयार हैं।

और पढ़े: रोहित शर्मा के वो रिकॉर्ड जो क्रिकेट इतिहास में शायद ही कोई तोड़ पाएगा

0/Post a Comment/Comments