VIDEO: बैकफुट से स्वीप शॉट? जेम्स हैरिस ने खेला ऐसा शॉट जो किताबों में नहीं मिलेगा

 


क्रिकेट में इनोवेशन की कोई सीमा नहीं रही और इसका ताज़ा उदाहरण बने ग्लैमोर्गन के जेम्स हैरिस(James Harris)। केंट(Kent) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने ऐसा स्वीप शॉट खेला जो आमतौर पर फ्रंटफुट से खेला जाता है, लेकिन हैरिस ने उसे बैकफुट पर जाकर अंजाम दिया। ये अनोखी टेकनीक देखकर दर्शक ही नहीं, एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए।

अब क्रिकेट सिर्फ स्ट्रेट ड्राइव और कवर शॉट तक नहीं रहा। मैदान में कुछ ऐसा हो रहा है जिसे देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला ग्लैमोर्गन और केंट के बीच काउंटी मैच में, जहां जेम्स हैरिस ने एक ऐसा शॉट खेला जो क्रिकेट की किताबों में शायद ही मिले।

दरअसल, जेम्स हैरिस ने स्वीप शॉट तो खेला, लेकिन मज़ा तब आया जब लोगों ने देखा कि वो फ्रंटफुट नहीं, बल्कि बैकफुट से उस शॉट को खेल गए! यानी गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप करने के लिए उन्होंने एकदम अलग तकनीक अपनाई। पैड आगे निकाला पर फ्रंटफुट नहीं बैकफुट से गेंद को मिड विकेट की दिशा में भेज दिया।

VIDEO:

ये शॉट इतना अजीब था कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और फैंस पूछ रहे हैं कि “क्या अब क्रिकेट में बैकफुट से भी स्वीप शॉट खेला जा रहा है? ”

इस मुकाबले में ग्लैमोर्गन ने पहली पारी में 549/9 का स्कोर बनाया। बेन केलेवे ने नाबाद शतक जड़ा, कॉलिन इंग्राम ने 70 रन बनाए और सम नॉर्थईस्ट ने भी उपयोगी पारी खेली। लेकिन सबसे अनोखी बात रही जेम्स हैरिस का ये नया एक्सपेरिमेंट।

भले ही हैरिस इस पारी में ज़्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन उनका ये बैकफुट स्वीप लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगे कोई और बल्लेबाज़ इस अतरंगी शॉट को अपनाता है या ये बस हैरिस का ही सिग्नेचर मूव रहेगा।

0/Post a Comment/Comments